Thursday, 15 September 2011

स्पीक एशिया तमाम तरह के झंझावातों  से जूझते -जूझते आज इस मुकाम तक पहुँचती हुई दिख रही है जहाँ पर सारी समस्याएं खत्म होती हुई दिख रहीं हैं और कम्पनी पूर्ववत तरीके से पहले की तरह अपना काम स्टार्ट कर देगी ऐसा आभास लगभग सभी को होता दिख रहा है ,इसमें कोई  दो राय नहीं है की अगर हमारे देश के कुछ स्वार्थी तत्वों ने कम्पनी को समझा होता और निजी स्वार्थ से  प्रेरित   होकर कम्पनी की गतिविधियों पर सवालिया निशान नहीं लगाये होते तो शायद आज हम लोग   भी अपनी मंजिल तक पहुँचने के लिए एक नए रास्ते पर जिसपर की हम अपना कदम बढा  चुके थे थोड़ी दूरी तो तय कर ही चुके होते , पर तब शायद हम मानसिक रूप से इतना मजबूत नहीं होते जितना की आज हम हो चुके हैं !अब हमें किसी से कुछ जानने या समझने की जरूरत नहीं है हम जान चुके है की कम्पनी हमें हमारा पैसा जरूर देगी और पहले से बेहतर काम भी करेगी !!  मेरे ढेर सारे  स्पीक एशियन मित्र जो की मुझे फोन करते हैं और सभी का मुझसे   सवाल होता है की कम्पनी  के ताज़ा हालात क्या हैं , पेमेंट कब शुरू होगा ,सर्वे आने कब से शरू हो जायेंगे ..इत्यादि !!पर इन सब सवालों के बीच मैंने सभी के दर्द को महसूस  किया कोई भी कम्पनी को गलत कहने तैयार नहीं कुछ एक लोगों को छोड़कर पर जो लोग कम्पनी से नाखुश हैं उसके पीछे भी कम्पनी के द्वारा दिए गए कुछ गलत कमेंट्स हैं !पर अभी सभी परेशानियाँ दूर होती दिख रही हैं ,हमारे मन में एक विश्वास जगा है की अब  सब कुछ सही होने जा रहा है !और हम सभी स्पीक एशियन भाई -बहन   अति हर्ष के साथ अपने राह पर आगे बढ़ते हुए दिखाई देंगे और आपसी भाईचारा जो हमारे दरम्यान कायम हुआ है उसको कायम रखते हुए अपनी  मंजिल की ओर अग्रसर  होंगे और निश्चित ही अपनी मंजिल की पाएँगे !! 

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.