दोस्तों एक कहानी है :- एक चीता सिगरेट का सुट्टा लगाने ही वाला था कि अचानक वहां एक चूहा आ गया।
चूहा बोला : भाई छोड़ दो नशा और आओ मेरे साथ देखो ये जंगल कितना खूबसूरत है। चीता चूहे के साथ चल दिया।
आगे एक हाथी कोकीन पी रहा था।
चूहा फिर बोला : भाई छोड़ दो नशा, आओ मेरे साथ देखो ये जंगल कितना खूबसूरत है।
हाथी भी साथ चल दिया।
आगे शेर शराब पीने की तैयारी कर रहा था, चूहे ने उसे भी वही कहा।
शेर ने ग्लास साइड में रखकर चूहे को 5-6 थप्पड़ मारे।
हाथी बोला : अरे क्यों मार रहे हो इस बेचारे को?
शेर बोला : इस कमीने ने पिछ्ली बार भी अफीम खाकर मुझे 3 घंटे जंगल में ऐसे ही घुमाया था! बिलकुल इसी तरह हमारी कम्पनी को हर बार गलत कहकर काम नहीं करने दिया जा रहा है पर कब तक , जब की वे लोग जो कम्पनी को बुरा भला कह रहे हैं खुद ही भ्रष्ट हैं ,आखिर कब तक ये सब चलता रहेगा ! सच्चाई सामने लानी ही होगी क्योंकि ज्यादा दिन तक ये सब चलने वाला नहीं है !
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.