Showing posts with label SPEAK ASIA LATEST NEWS. Show all posts
Showing posts with label SPEAK ASIA LATEST NEWS. Show all posts

Friday, 16 September 2011

स्पीक एशिया v/s भ्रष्टाचार


     देश में भ्रष्टाचार  चरम पर है ,हमारे देश के नेताओं के अन्दर भ्रष्टाचार खून बनकर  दौड़ रहा है !आज स्पीक एशिया जिस स्थिति का सामना कर रही है ,जिन संघर्षों से गुजर रही है ,वो सभी समस्याएं इन्ही लोगों द्वारा पैदा की गयी हैं  ,क्यों पैदा की गयी हैं ये आप भी जानते हैं और हम भी !!ये लोग स्वार्थ के वशीभूत होकर कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं ,इनका कोई ईमान नहीं है कोई धर्म नहीं है एवं इनकी कोई जाति भी नहीं है ! इनका जाति, धर्म ,ईमान सभी  कुछ पैसा है ,पैसे  के लिए  ये कुछ भी कर सकते हैं क्योंकि पैसा ही इनके लिए सब कुछ है, इनको अपने सुख सुविधा के अलावा कुछ भी नहीं दिखता है !



इनको देश से कोई मतलब नहीं है  इनकी बातें बड़ी-बड़ी होती है ,मीटिंग्स भी ये वातानुकूलित कक्ष में बैठकर करते हैं!! ये आतंकवाद  को पनाह देते हैं,  भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हैं!! फिर भी हम लोग इनके हाथ में देश की बागडोर सौंपकर निश्चिंत होना चाहते हैं !
'स्पीक एशिया' जिसने लोगों की सोच बदली, लोगों को रोजगार दिया ,जीवन जीने का हौसला पैदा किया एवं सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जिस  काम (कम्पूटर शिक्षा)  पर  सरकार अरबों रुपये खर्च कर रही है ,फिर भी रिजल्ट खाली, उसका ज्ञान लोगों को कब हो गया पता ही नहीं चला!!!
जाहिर सी बात है कि स्पीक एशिया ने अभी तक इस देश का कोई भी नुकसान नहीं किया है, सिर्फ भला ही किया है, जब तक स्पीक एशिया का काम सुगमतापूर्वक चल रहा था इस देश में अपराध घट गया था चैन एस्नेचिंग ,लूट आदि वारदातें काफी पड़ गयी थीं इन सब कामों को अंजाम देने वाले लोग सर्वे भरकर पैसा कमाने में लगे हुए थे क्यों कि कोई भी हो मजबूरी में ही अपनी जान जोखिम डालता है !!क्या ये किसी  उपलब्धि से कम था मेरे ख्याल से बहुत बड़ी उपलब्धि थी ये इस देश के लिए !पर इस देश में कुछ अच्छा हो जाए इन भ्रष्ट माननीयों को तकलीफ न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता !
कम्पनियाँ और भी है जिन्होंने टोटल फर्जीवाड़ा किया है पर उनसे किसी को कोई शिकायत नहीं है ,उनकी कोई भी जांच नहीं हो रही है उनके पीछे EOW की कोई भी ब्रांच नहीं लगी है, क्योंकि उनलोगों द्वारा इनलोगों को वो मुहैया करवाया गया जो इनको चाहिए था !! वाह रे हिन्दुस्तान कोई इसलिए मरता है कि उसका खाना ज्यादा हो गया था, कोई इसलिए मरता है कि उसको खाना ही नहीं मिला ""

स्पीक एशिया को यहाँ से भगाने का सपना कोई और भी देख रहा है और वो है  N-MART के C.M.D. मिस्टर गोपाल शेखावतजी और हाँ इन्होंने अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन भी बनाया हुआ है ये उसके प्रेसिडेंट है पर हैं पक्के भ्रष्टाचारी इनको अपने फायदे के अलावा कुछ भी नहीं दिखता है और चले हैं लोगों के अधिकारों कि रक्षा करने ,ये इतनी पहुंची शख्सियत हैं कि अगर स्पीक एशिया का मैटर नहीं होता तो शायद  कोई इन्हें जनता भी नहीं !! किरीट सोमैया जी इन्हीं  के द्वारा पोषित पालित इन्हीं कि एक ब्रांच है , जो कि पैसे खाकर वही बोल रहे है जो उनसे बुलवाया जा रहा है अभी जो दूसरी घटना तारक जी के साथ   हुई   है! 
इन्हीं लोगों के द्वारा बनायीं  गयी रणनीति का हिस्सा है ये लोग किसी भी तरीके से येनकेन प्रकारेण स्पीक एशिया को यहाँ से भगाने में लगे हुए हैं ये बात आप सभी लोग समझने कि चेष्टा कीजिये, आप लोगों में काफी लोग इस बात को समझ भी रहे हैं!
मैं जानता हूँ कि कम्पनी को कोई भी स्पीक एशियन फ्राड नहीं कह रहा है, पर  अपनी कुछ समस्याओं से जूझते- जूझते कुछ हमारे अपने  हिम्मत हार रहे हैं ,उनसे मेरा विनम्र निवेदन है कि आपलोग हौसला  बनाये रखें  ईश्वर निश्चित ही हमारा साथ देगा ,कम्पनी जल्द ही आरोपमुक्त होकर अपना काम फिर से पूर्ववत चालू कर देगी!
हमारे ये सकारात्मक विचार कम्पनी को  कम्पनी से जुड़े हुए लोगों को एक ताक़त देंगे जिससे कि आगे कि लड़ाई आसान होगी इस समय हमें एकजुटता का परिचय देना ही होगा!! ये हमारी एकजुटता ही  इन भ्रष्ट लोगों के मनोबल  को तोड़कर रख देगी वैसे  भी ये लोग इतना सब कुछ करने के बावजूद हमारा मनोबल देखकर घबराये  हुए हैं !
 अब  जो भी होगा वो हमारे हित में ही होगा! बाकी लीगल फर्में जो कि कम्पनी द्वारा अनुमोदित है बराबर  लगी  हुई हैं कम्पनी की काफी  समस्याएं निपट चुकी हैं थोड़ी  बहुत जो बचीं हैं वो भी बहुत जल्द ही निपट जायेंगी !!!

Speak Asia: import licence contained the wrong address

 The Customs have seized the first import consignment worth over Rs100 crore of the Singapore-based online survey company Speak Asia after police investigations revealed that the import licence contained the wrong address. The address was actually that of a pizza shop in Andheri (East), revealed police sources.


The Economic Offences Wing (EOW) of the Crime Branch arrested six persons in the case, including Chief Operating Officer (CEO) Tarak Bajpai and Rajiv Mehrotra, head of information technology of the company, in July this year.

According to EOW sources, the first consignment of Speak Asia, containing electronic appliances like washing machines and LCD TVs, arrived from China a month ago. The consignment was over Rs100crore in value with a tax of Rs14crore. “When we checked the company’s address mentioned in the licence, it turned out to be a pizza shop in Marol area of Andheri (East),” said an EOW source, requesting anonymity.

He added that this information was shared with the Customs department, who then seized Speak Asia’s import consignment at Nhava Sheva port in Raigad district. “Speak Asia officials claimed that they had been selling electronic appliances under the brand name of YUG, which they said was a Germany-based company. In fact, the goods imported were manufactured in China,” added the source.

Another interesting fact that has come to light is that the company was conducting camps in several rural areas of the country and has allegedly duped several villagers in their multi-level marketing fraud. “Company officials would conduct camps in rural areas, first targeting public leaders or the sarpanch, and convince them to invest in their companies. Subsequently, villagers fell in their trap and invested their hard-earned money,” said another EOW officer.

He added that the company had conducted 200 rural camps in one year, even reaching far-off northeastern places like Tinsukhia and Dibrugadh. In Raigad too, the company had convinced several villagers to invest.

“We have seized two Mercedes cars, office space at Andheri and Goregaon, and two flats in Versova of accused Manoj Sharma.Tarak Bajpai’s bank accounts, personal accounts and a few properties have also been seized.

Thursday, 15 September 2011

    EOW starts their new game of interrogating panelists as they are losing the case against the co..They start investigation from kanpur,EOW pick up 4-5 panelists for enquiry but 1000 of panelists surrounded the office at final they have to leave all the panelists.Server is with Speakasia but EOW put a stay on web portal to start till the investigation wil not complete.They have to submit their report till 21st september after that the case will be closed & the winner u know very well
Thanks                                                                     http://www.facebook.com/pages/Speak-Aisa-Online-Latest-News/198339293540319  

स्पीक एशिया: बड़े लीडर्स की धरपकड़ शुरू

         स्पीक एशिया के खिलाफ चल रहीं सरकारी जांच एवं कार्रवाई के क्रम में ईओडब्ल्यू ने अब स्पीक एशिया के बड़े लीडर्स की धरपकड़ शुरू कर दी है। पता चला है कि मुम्बई एवं नासिक से दो पेनलिस्ट गिरफ्तार किए गए हैं। इधर स्पीक एशिया प्रबंधन ने सभी पेनलिस्ट के लिए एक अलर्ट जारी किया है।


यह अलर्ट ईमेल के माध्यम से सभी पेनलिस्ट तक पहुंचाया जा रहा है। इसमें सभी पेनलिस्ट को सावधान करते हुए कहा गया है कि यदि कोई अज्ञात व्यक्ति आपको मिलने के लिए अकेले बुलाए तो न जाएं, अपने साथ कुछ साथियों को ले जाएं, अपने परिवार को सारी जानकारी दें और चौकस रहें। 
आप खुद ही देखिए क्या कुछ लिखा है इस ईमेल में


In a dangerous turn of events EOW Mumbai Police is now threatening to take action against the Speak Asia Panelist. This is dramatically diverse to their earlier stand that the panelists victims of a massive fraud. They have even arrested two panelists from Mumbai and Nashik. Even after three months of intensive investigation, the EOW Mumbai Police has not found any damaging evidence against the company.


We have information that in a bid to save their face the Mumbai Police will begin harassing the panelists. It my plea to all of you that even if one of your fellow panelists is summoned, please go in a large group to the police station. If there is an impending arrest please ask the officials to arrest the entire panelist present and not just the one or two. It is time for all of us to show unity and solidarity to out colleagues.


The vested forces working against us are frustrated and flustered at lack of and sustainable charges and now have resorted to such underhand tactics to harass us. We have to demonstrate a strong sense of solidarity in this hour of need..


Regards,
Hitesh Bhanushali                                                 www.thebhaskar.com/2011/09/blog-post_5427.html#more                                                                                         
   
स्पीक एशिया के कई पेनलिस्ट के पास एक ईमेल आया है। इस मेल को ज्यादा से ज्यादा लोगों को फारवर्ड करने की गुजारिश भी की गई है। इसमें लिखा है कि ईओडब्ल्यू ने स्पीक एशिया के बड़े लीडर्स की सूची तैयार की है और वे जांच कर रहे हैं। यहां रणनीति का खुलासा किया गया है कि ऐसे समय में क्या करें, क्या न करें। प्रेषक का नाम राजेश सिंह देहरादून लिखा है। हम इस ईमेल को यथावत प्रकाशित कर रहे हैं। आप भी देखिए क्या कुछ लिखा है इस ईमेल में।


डियर स्पीकएशियन्स,
सभी स्पीकएशियन्स को सूचित करना है, स्पीक एशिया के लीगल सेल से एक सूचना प्राप्त हुई है कि ई0ओ0डब्ल्यू0 के द्वारा स्पीकएशिया के पेनालिस्टो की एक सूची तैयार की गयी है, इसमें इंडिया के उन लीडर्स एवं सदस्यों के नाम हैं जिनका एक अच्छा ख़ासा ग्रूप है या जिन्होनें बड़े-2 सबपेनल्स लिए हुए हैं तथा जिन्होनें ग्रूप के काम से या अपने पेनल्स के बेस पर पैसा प्राप्त किया है, इस सूची के आधार पर ई0ओ0डब्ल्यू0 इंडिया के प्रत्येक शहर से पेनालिस्टो से सम्पर्क कर पूछताछ करने की तैयारी कर रही है, घबराने की या चिंता की कोई बात नहीं है, ई0ओ0डब्ल्यू0 के द्वारा ऐसा अपनी तहकीकात एवम् केस की समयावधि बढ़ाने के लिहाज से किया जा सकता है,


आप पूरी तरह सतर्क रहें, कोई भी पेनालिस्ट फ़ोन पर या वयक्तिगत बुलावे पर किसी अपरिचित जगह अथवा पुलिस स्टेशन, अकेला और अन्य व्यक्तियों को बिना सूचना दिए ना जाए, एक बात निशचित तौर पर ध्यान रहे स्पीक एशिया के लिए इनवेस्टमेंट शब्द का इस्तेमाल ना करे, पूछताछ होने पर यही बताया जाए कि आपके द्वारा स्पीक एशिया से एक आनलाइन मेगज़ीन क्रय की गयी थी जिसमें अपनी राय देने का पैसा मिलता था,


यहाँ देहरादून के कुछ लीडर्स के कुछ नंबर्स दिए जा रहे हैं, यदि किसी भी स्पीकएशियन के साथ इस प्रकार की घटना हो जाती है, या कोई भी मीडिया, पुलिस अथवा अन्य कोई वयक्ति आपको स्पीकएशिया को लेकर मानसिक रूप से या किसी अन्य रूप में प्रताड़ित करता है तो तुरंत स्पीक एशिया लीगल सेल अथवा निम्नलिखित नुंबरों को सूचित करें, अपना मोबाइल स्विचआफ ना करें, तथा घर में भी अन्य सदस्यों को भी इस स्थिति एवं मोबाइल नुंबरों से अवगत करा दें, देहरादून मे लोकल असोसियेसन का गठन हो रहा है, इच्छुक पेनालिस्ट "परफ़ेक्ट आनलाइन सर्वे" फ्रांचयज़ी आफ़िस, नेहरू कालोनी, देहरादून में संपर्क कर सदस्यता प्राप्त कर सकता है,


आपसे अपेक्षा की जाती है कि आप परीक्षा की अंतिम घड़ी मे सभी एकजुट रहेंगे तथा हिमम्त और विस्वास के साथ एक दूसरे का साथ देंगे, सभी स्पीक एशियन एक हैं चाहे वो किसी भी ग्रूप से जुड़े हुए हों, यदि किसी भी ग्रूप के स्पीक एशियन के साथ इस प्रकार की घटना हो जाती है तो हम सब तुरंत ही उसकी मदद के लिए 24घंटे तत्पर रहेंगे तथा फ़ोन पर या कहीं से भी सूचना मिलनें पर अन्य लोगो को सूचित करेंगे तथा उस वयक्ति की मदद के तुरंत पहुँचेंगे ताकि कोई भी पेनालिस्ट अपने आप को अकेला महसूस ना करे


यह मेल एवं अपने मोबाइल से मेसेज अधिक से अधिक पेनालिस्टो को फारवर्ड करें


देहरादून के स्पीकएशियन लेडर्स के नाम व मोबाइल नंबर:-


1. राजेश सिंह 9897222201
2. डा0एम0एस0 रावत 9837724507
3. एम0डी0मोर्या 9219504503
4. वीरेन्द्र तेलवाल 9458154003
5. मुकुल शर्मा 9917066655
6. सुनील कुमार 9837355373
7. संजय कटारिया 9837013828
8. जितेंद्र भनोट 9808123666
9. टी0पी0एस0 परमार 9997788808
10. देवेन्द्र सिंह ९८९७२१५३६३                                                                अभी  मेरी  बात मिस्टर देवेन्द्र जी (देहरादून मोबाइल नंबर - 9897215363 )से हुई है ,उन्होंने इस न्यूज़ की पुष्टि की है एवं हमे बताया    की इ ओ डब्लू जिसे की कम्पनी के खिलाफ कोई सबूत नहीं हासिल हो रहा है जिसे की वह कोर्ट में सबूत के तौर पर स्पीक एशिया के खिलाफ पेश कर इस मामले को और खींच सके !कोर्ट की तारीख भी नजदीक आ रही इन्हीं सब वजहों से घबराकर इ ओ डब्लू ने ये एक्शन लिया है पर हमें अपनी एकजुटता को बनाए  रखना है और इनकी हर चल को बेनकाब कर देना है ये लड़ाई  हम   लोग  जीत  चुके  हैं पर ये लोग नहीं चाहते की कम्पनी चले-राघवेन्द्र प्रताप सिंह                 
स्पीक एशिया तमाम तरह के झंझावातों  से जूझते -जूझते आज इस मुकाम तक पहुँचती हुई दिख रही है जहाँ पर सारी समस्याएं खत्म होती हुई दिख रहीं हैं और कम्पनी पूर्ववत तरीके से पहले की तरह अपना काम स्टार्ट कर देगी ऐसा आभास लगभग सभी को होता दिख रहा है ,इसमें कोई  दो राय नहीं है की अगर हमारे देश के कुछ स्वार्थी तत्वों ने कम्पनी को समझा होता और निजी स्वार्थ से  प्रेरित   होकर कम्पनी की गतिविधियों पर सवालिया निशान नहीं लगाये होते तो शायद आज हम लोग   भी अपनी मंजिल तक पहुँचने के लिए एक नए रास्ते पर जिसपर की हम अपना कदम बढा  चुके थे थोड़ी दूरी तो तय कर ही चुके होते , पर तब शायद हम मानसिक रूप से इतना मजबूत नहीं होते जितना की आज हम हो चुके हैं !अब हमें किसी से कुछ जानने या समझने की जरूरत नहीं है हम जान चुके है की कम्पनी हमें हमारा पैसा जरूर देगी और पहले से बेहतर काम भी करेगी !!  मेरे ढेर सारे  स्पीक एशियन मित्र जो की मुझे फोन करते हैं और सभी का मुझसे   सवाल होता है की कम्पनी  के ताज़ा हालात क्या हैं , पेमेंट कब शुरू होगा ,सर्वे आने कब से शरू हो जायेंगे ..इत्यादि !!पर इन सब सवालों के बीच मैंने सभी के दर्द को महसूस  किया कोई भी कम्पनी को गलत कहने तैयार नहीं कुछ एक लोगों को छोड़कर पर जो लोग कम्पनी से नाखुश हैं उसके पीछे भी कम्पनी के द्वारा दिए गए कुछ गलत कमेंट्स हैं !पर अभी सभी परेशानियाँ दूर होती दिख रही हैं ,हमारे मन में एक विश्वास जगा है की अब  सब कुछ सही होने जा रहा है !और हम सभी स्पीक एशियन भाई -बहन   अति हर्ष के साथ अपने राह पर आगे बढ़ते हुए दिखाई देंगे और आपसी भाईचारा जो हमारे दरम्यान कायम हुआ है उसको कायम रखते हुए अपनी  मंजिल की ओर अग्रसर  होंगे और निश्चित ही अपनी मंजिल की पाएँगे !! 

Wednesday, 14 September 2011

           स्पीक एशिया  एक ऐसा नाम जो की आज देश - विदेश में एक चर्चित नाम बन चुका है  अभी क्लाइमेक्स के अंतिम दौर में पहुँच चुका है ,इ ओ डब्लू की जांच प्रकिरिया  अंतिम चरण में पहुँच चुकी है ,अभी तक की सारी स्थिति को  देखते  हुए और प्रबंधन से मिले अपडेट के अनुसार  मुझे ये   कहने में काफी ख़ुशी महसूस  हो रही है की हम अपनी जंग जीत चुके हैं और बहुत ही जल्दी एक नए अध्ध्याय की शुरुआत करने जा रहे हैं ,सारी बातें बताना अभी बताना संभव नहीं है क्यों की एक तो अभी सारी बातें बताई नहीं जा रही है और उन्हें खोलना  भी  कम्पनी के हित में नहीं होगा ! लेकिन एक बात जरूर आप लोगों से शेयर करना चाहूँगा की की हम ये जंग जीत जरूर चुके हैं  बहुत जल्दी ये सारी बातें सबूत के साथ आपके सामने होंगी कम्पनी के सारे कांटे   एक-एक कर   साफ़ होते जा रहे हैं !!एक खास बात  आप लोगों के लिए अधिकतम एक सप्ताह के अन्दर ही कम्पनी की साईट भी शुरू हो जाने  की उम्मीद  है , सर्वे  शुरू हो जायेंगे  और सारे आप्शन भी   खुलने लगेंगे !दीपावली से बहुत पहले हम दीपावली मनाएंगे इस बात की मुझे पूरी उम्मीद है  !!!!

Tuesday, 13 September 2011

       ~ किरीट सोमैया  ~                                                                                                                      इन्सान अच्छा या बुरा नहीं होता उसकी सोच अच्छी या बुरी होती है ये बात पिछले कुछ दिनों में हमने बहुत अच्छे से देखी. और जब बात सोच की चल ही निकली है तो कुछ सोच ही लिया जाय.                           स्पिक एशिया का सोचना और कहना है हम पैसा देने को तैयार है मिडिया और कुछ भ्रष्ट नेता ये सोचते है जब पैसे की गंगा बह ही रही है तो इसमें हम भी डुबकी लगा ही ले लगाने का मौका नहीं मिल रहा है तो अपनी गन्दी सोच के अनुसार उसमे कुछ अड़ंगे लगा दिए बिना ये सोचे की उनकी इन हरकतों से बाकि लोगो का क्या होगा और बाकि लोगो का क्या होगा इस बात को वे सोच भी नहीं सकते है क्योकि उनकी सोच ही गन्दी है अच्छी होती तो वे बजाये अडंगा लगाये स्पिक एशिया को सहारा देते और बताते आप की कुछ बाते नियम के विरुद्ध है यदि आप नियम से चलना चाहे तो हम आपकी मदद करेंगे मगर ऐसा नहीं हुआ कारण सोच.!!                                              
आज किरीट सोमैया को क्या मिला स्पीक एशिया का विरोध करके कुछ नहीं मिला तो सिर्फ और सिर्फ बीस लाख पैनेलिस्तों की बददुआएं जो की उनका विनाश करके ही दम लेगीं !! यह सोच ही है जो की उन्हें  एक  जन नायक  बनने के   बजाय खलनायक बना दिया और वह आज बीस लाख लोगों की निगाह में नफरत का पात्र बन चुके हैं !!
इस बात से ही पता चल जाता है की हमारा दुश्मन कौन है. बात यहाँ पर आकर रुकती है की इनकी सोच को कैसे बदला जाय? यहाँ एक काम हम कर सकते है यैसे भी जयादा वक़्त नहीं बचा है इंतजार की घडिया ख़त्म होने को ऐसे में हम क्यों EXIT  OPTION  का उपयोग करके ये बताये की हम कितने त्रस्त है या निकलने को बेक़रार है.


हम में से एक भी बन्दा इसका उपयोग न करके इनको बता दे की हमें किसी भी तरीके से तोडना या सोल से अलग करना नामुमकिन है तब धीरे धीरे इनकी सोच बदलेगी और जो ये लोग सोल की गंगा में डुबकी लगाना चाहते ही है तो क्यों न पेनलिस्ट बनकर ही कमाया जाय.


मेरी ये सोच है की जब तक सोल की मुख्य साईट न खुल (वैसे भी ज्यादा वक़्त नहीं बचा है ) जाय तब तक हमें कोई भी कदम नहीं उठाना चाहिए.


  

Monday, 12 September 2011



Dear SpeakAsians,

We have launched the Exit Option on 10th September 2011 which is open for all the panellist who wish to leave our family. Since our website and server is under the control of EOW Mumbai as a part of the on-going investigation, we are unable to launch any new information on that website in-order to keep you all updated and to find a platform to launch the exit option. We have registered a new official company site which is www.speakasiamarketing.com, this site is legitimate and is registered under the company’s name. So anyone of our family who wants to leave us can go to the above mention website and submit the details for the exit option.
Regards,


Harender Kaur
Chairperson & CEO

ceo Manoj Kumar message for speak asian

     




                                                                                     Dear SpeakAsians,



We have launched the Exit Option on 10th September 2011 which is open for all the panellist who wish to leave our family. Since our website and server is under the control of EOW Mumbai as a part of the on-going investigation, we are unable to launch any new information on that website in-order to keep you all updated and to find a platform to launch the exit option. We have registered a new official company site which is www.speakasiamarketing.com, this site is legitimate and is registered under the company’s name. So anyone of our family who wants to leave us can go to the above mention and submit the details.

Regards,
Manoj kumar
CEO SpeakAsia Online

Sunday, 11 September 2011

          आज मुझे मुंबई के  एरिया मैनेजर द्वारा एक मैसेज भेजा गया ! जिसे    मै ज्यों का त्यों ब्लॉग पर डाल रहा हूँ ,मुझे पूरी उम्मीद है की इससे आप लोगों का मार्गदर्शन होगा ये मैसेज एक्सिट आप्शन   के सन्दर्भ  में  जानकारी   के उद्देश्य से भेजा गया है ::--     just a clarification.if a panelist has RPs credited in his account but has not used them ( send cash request ,pin generation or transfer to other id ) then he will get the entire subscription cost refund less registration cost..

हम जीतने के कगार पर खड़े है ,जीत हमारी पक्की है !!

           हमारे कुछ स्पीक एशियन साथियों को ये लगता है कि कंपनी की एक्सिट पालिसी की जो भी जानकारी आ रही है वो गलत है लेकिन वास्तव में ये जानकारी गलत नहीं है  एक्सिट आप्शन कंपनी के द्वारा ही दिया गया है ,उसमे किसी भी तरह का कोई संदेह नहीं है जो लोग इस न्यूज़ पर किसी तरह का कोई संदेह कर रहे हैं मेरा  उन सभी लोगों से मेरा विनम्र निवेदन है की आप लोग भी सच्चाई को समझें किसी भी तरह का कोई संदेह होने पर आप निसंदेह उसे कन्फर्म करें !.कम्पनी का काम बहुत जल्दी ही स्पीड पकड़ लेगा एवं ७-१० दिन के अन्दर ही बहुत ही  गुड न्यूज़ आने वाली है जिसका  कि हम सभी भाई-बहन बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, ऐसी जानकारी सुनने में आ रही है !हमें  भी इंतजार है उस घडी का जब हम सभी स्पीक एशियन भाई -बहन जश्न मनाने कि तैयारी कर रहे होंगे हमें ऊपरवाले पर एवं अपनी कम्पनी पर पूरा भरोसा है , हम निसंदेह कामयाब होंगें !  

EXIT OPTION AND COMPANY

          

 

           The data contained in GoDaddy.com, Inc.'s WhoIs database, while believed by the company to be reliable, is provided "as is" with no guarantee or warranties regarding its accuracy.  This information is provided for the sole purpose of assisting you in obtaining information about domain name registration records.

Any use of this data for any other purpose is expressly forbidden without the prior written permission of GoDaddy.com, Inc.  By submitting an inquiry, you agree to these terms of usage and limitations of warranty.  In particular, you agree not to use this data to allow, enable, or otherwise make possible, dissemination or collection of this data, in part or in its entirety, for any purpose, such as the transmission of unsolicited advertising and
and solicitations of any kind, including spam.  You further agree not to use this data to enable high volume, automated or robotic electronic processes designed to collect or compile this data for any purpose, including mining this data for your own personal or commercial purposes.

Please note: the registrant of the domain name is specified in the "registrant" field.  In most cases, GoDaddy.com, Inc.  is not the registrant of domain names listed in this database.


Registrant:
   Speak Asia Marketing
   05-88,UBI techpark,Lobby E
   Singapore, Singapore 408564
   Singapore

   Registered through: GoDaddy.com, Inc. (http://www.godaddy.com)
   Domain Name: SPEAKASIAMARKETING.COM
      Created on: 07-Sep-11
      Expires on: 07-Sep-12
      Last Updated on: 08-Sep-11

   Administrative Contact:
      Marketing, Speak Asia  speakasiamrketing@gmail.com
      05-88,UBI techpark,Lobby E
      Singapore, Singapore 408564
      Singapore
      +65.6591234567      Fax --

   Technical Contact:
      Marketing, Speak Asia  speakasiamrketing@gmail.com
      05-88,UBI techpark,Lobby E
      Singapore, Singapore 408564
      Singapore
      +65.6591234567      Fax --

   Domain servers in listed order:
      DNS1.STABLETRANSIT.COM
      DNS2.STABLETRANSIT.COM
The previous information has been obtained either directly from the registrant or a registrar of the domain name other than Network Solutions. Network Solutions, therefore, does not guarantee its accuracy or completeness.