Monday, 26 September 2011

  आज में आपके साथ फिर से कुछ बातें शेयर करना चाहूँगा और वो ये कि स्पीक एशिया में काम करने वाला हर एक स्पीक एशियन अपनी बात कहने के बाद अंत में एक वाक्य लिखता है "प्राउड टू बी स्पीक एशियन " शायद आपको ये नहीं पता के आप जाने अनजाने में कितना सच कह रहे है जी हाँ आप १०० प्रतिशत सही है ! और वो इसलिए क्युकी वो वक़्त बहुत ही जल्द आने वाला है जब आपको इस बात का अहसास होगा के आप क्यों उस वाक्य का उपयोग करते थे ! स्पीक एशिया उस कंपनी का नाम है दोस्तो जो इस दुनिया में अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित कराएगी आपको मेरी बात शायद आज अजीब सी लगे पर ये आने वाला वक़्त बता देगा कि में सही था और में ही नहीं मेरे जैसे और भी कई स्पीक एशियन भाई जो ऐसा सोचते है सही थे !
ऐसा में अपनी मन गढ़ंत बातों के आधार पर नहीं बल्कि तथ्यों के आधार पर कह रहा हूँ और शायद आपमें से मेरे और भी भाइयों ने उन तथ्यों को जांचा हो , तो अगर आपमें से कोई भाई ये सोचता हो के स्पीक एशिया नहीं चलेगी या चलने नहीं दिया जायेगा या भाग जाएगी तो वो अपने दिमाग में से ये बात बिलकुल निकाल दें बल्कि ये कहूँगा के हमेशा के लिए भूल जाएँ क्युकि मेरे प्रिय भाइयो स्पीक एशिया का जन्म तो इतिहास रचने के लिए हुआ है न कि बदनाम होके वापस जाने के लिए आप यकीं मानना कि ये बदनामी ही आगे चलकर स्पीक एशिया का हथियार बनेगी और ये बदनामी एक बहुत बड़े नाम में तब्दील हो जाएगी जब स्पीक एशिया निर्दोष साबित होकर धमाके से से अपना कारोबार फिर से सुरु करेगी !एक सच्चा स्पीक एशियन और आपका स्पीक एशियन भाई       

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.